" alt="" aria-hidden="true" />
हुआ क्या ह?
मंगलवार को नोएडा के एक स्कूल में कुछ बच्चों में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने की खबर फैली। पहले खबर आई कि दो बच्चों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं और उनके सैंपल एकत्रित किए गए हैं।
कहां हुआ है?
यह घटना नोएडा के एक स्कूल की है। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ अनुराग भार्गव मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता भी स्कूल पहुंचे।
क्यों हुआ है?
दिल्ली में कोरोनावायरस का एक केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में छोटी सी छोटी बात को भी लोग गंभीरता से ले रहे हैं। जब नोएडा के स्कूल में कोरोनावायरस से संक्रमित बच्चे के होने की बात सामने आई तो लोग स्कूल पहुंच गए।
आगे क्या?
जब इस बात की पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि यह मामला दिल्ली के उसी केस से संबंधित है जो सोमवार को पॉजिटिव पाया गया था। शुक्रवार के दिन पीड़ित व्यक्ति के घर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में 25 लोग शामिल थे, जिनमें से दो परिवार नोएडा के रहने वाले थे। इन्हीं परिवारों के बच्चे नोएडा के एक स्कूल में साथ में पढ़ते थे जिसके कारण यह अफवाह फैली। सीएमओ अनुराग भार्गव ने बताया कि पार्टी में शामिल सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर परेशान न हों और बिना सच्चाई जाने इस सूचना को आगे न बढ़ाएं। एहतियात के तौर पर हम आपको कोरोनावायरस के लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप सतर्क रह सकते हैं-
- अचानक बुखार और सांस लेने में तकलीफ
- बहुत अधिक खांसी और जुकाम होना
- शरीर में तेज दर्द के साथ कमजोरी
- किडनी और लिवर में तकलीफ
- निमोनिया के लक्षण सामने आना
- पाचन क्रिया में तकलीफ शुरू होना
देश में मिले कोरोना के तीन नए मरीज, एक दिल्ली में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, दिल्ली में जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला, वह खुद राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था। वहीं, तेलंगाना का मरीज पहले निजी अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। दोनों की हालत स्थिर है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।
उधर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने विधानसभा में बताया कि, इटली के पर्यटक की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहली रिपोर्ट निगेटिव थी। अब तीसरी जांच के लिए सैंपल पुणे के भारतीय विषाणु अध्ययन संस्थान भेजा गया है। यह पर्यटक अपने 20 साथियों के साथ उदयपुर पहुंचा था। वहां से सभी जयपुर आए थे।
25,738 लोग सामुदायिक निगरानी में
हर्षवर्धन ने बताया, देश में 25,738 लोग सामुदायिक निगरानी में हैं। वहीं, 37 मरीज कोरोनावायरस के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक देश में 3217 लोगों के सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 6 में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, 23 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर, इटली की यात्रा से बचने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैरजरूरी यात्रा न करने को कहा है। हर्षवर्धन ने कहा, चीन और ईरान के लिए ई-वीजा सहित मौजूदा वीजा निलंबित रहेंगे। हालात के मुताबिक दूसरों देशों पर भी यात्रा पर रोक लगाई जा सकती है।
अब तक 6 पॉजिटिव, 3 ठीक हुए
तीन नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इससे पहले, केरल में तीन मरीज मिले थे, जो पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।