NEWS
" alt="" aria-hidden="true" />
गुड़गांव की एक कंपनी के कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पुष्टि हो गई है। कंपनी ने बुधवार ने को बयान जारी कर यह जानकारी दी हे। बयान में कंपनी ने कहा कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।
बयान के अनुसार कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुड़गांव इकाई में सफाई की जा रही है।
कंपनी ने बताया कि कर्मचारी को उचित उपचार दिया जा रहा है। एहतियात के तौर पर टीम के सभी सदस्यों को तुरंत कोरोनावायरस की जांच के लिए सुझाव दिया है।