बर्फ पर भारत का पहला खेल समारोह 13 फरवरी से

13 से 16 फरवरी के बीच जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में माउंटेन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह बर्फ पर भारत का पहला खेल समारोह होगा। इस समारोह में रोमांच, खेल और मौज-मस्ती का संगम होगा। इससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस अनोखी पहल को हिमालय और देश में पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील दूसरे क्षेत्रों में सस्टेनेबल एडवेंचर टूरिज्म का संभावित मॉडल बनाने पर है। इस समारोह में कई एडवेंचर स्पोटर्स, जैसे स्नोकार रेस, हेली-स्कीइंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, हॉट एयर बैलून राइड, स्नो रनिंग, स्नो बाइकिंग और स्नो साइक्लिंग शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्नो गोल्फ और स्नो क्रिकेट इसके मुख्य आकर्षण होंगे।शीतकालीन खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष कर्नल जीएस ढिल्लों का कहना है कि जोश-जुनून और मौज-मस्ती से भरा यह समारोह कश्मीर को फिर ग्लोबल एडवेंचर स्पोटर्स और शानदार पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करेगा। " alt="" aria-hidden="true" />